जमशेदपुर: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी राम नाम की गूंज है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्सव मनाया जा रहा है। नेशनल हाईवे 33 पर चांदनी चौक स्थित साईं आश्रम मंदिर में जश्न मनाया गया और राम उत्सव का आयोजन हुआ। यहां राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भक्ति में लीन दिखे। मंदिर में भव्य पूजन का आयोजन किया गया था। लोगों ने मिलकर राम जी का जयकारा लगाया। ग्रामीण क्षेत्र भागाबांध, पीपला, बड़ाबांकी, धनिया समेत दर्जनों गांव में लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। राम भक्तों का मानना है कि वह खुशनसीब हैं जो इस पल के साक्षी बने।