जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी रेप मामले के आरोपी डीएसपी अजय केरकेट्टा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। गौरतलब है कि इस चर्चित रेप केस मामले में डीएसपी अजय केरकेट्टा के अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता, इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, श्रीकांत महतो, इंद्रपाल सैनी, शिवकुमार महतो समेत 22 आरोपी हैं। यह केस अब कोर्ट में लंबित है।