जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में फिर छापामारी की है। इस छापामारी में जेल से कुछ सामान बरामद नहीं हुआ है। छापामारी में सिटी एसपी मुकेश लुणायत के अलावा एसडीओ पारुल सिंह भी मौजूद रहीं। इसके अलावा, भारी संख्या में पुलिस बल भी था।
सभी ने मिलकर पूरा जेल खंगाल डाला। कई सेल की तलाशी ली गई। सिटी एसपी ने जेल में बंद कई शातिर अपराधियों से भी पूछताछ की। माना जा रहा है कि पुलिस शहर में हो रहे अपराधों का जेल में कनेक्शन तलाश रही थी।