Home > Education > Jamshedpur: करीम सिटी कॉलेज में भूगोल विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना ने ‘विश्व शांति के लिए जल’ विषय पर किया वेबीनार

Jamshedpur: करीम सिटी कॉलेज में भूगोल विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना ने ‘विश्व शांति के लिए जल’ विषय पर किया वेबीनार

जमशेदपुर: साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में शुक्रवार को विश्व जल दिवस के मौके पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। यह वेबीनार विश्व शांति के लिए जल विषय पर आयोजित हुआ। इस वेबीनार में मुजफ्फरपुर के बीआर अंबेडकर, बिहार विश्वविद्यालय के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर नेहाल अहमद अतिथि वक्ता के रूप में जुड़े। आयोजन सचिव के तौर पर करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, भूगोल विभाग के प्रमुख एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आले अली, सहायक प्रोफेसर डॉक्टर फरजाना अंजुम और डॉक्टर पसारुल इस्लाम, करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक सैयद साजिद परवेज भी वेबीनार में मौजूद थे। वेबीनार की शुरुआत करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि किस तरह जल हमें शांति की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि अपने सभी स्तरों पर विश्वास बनाने में मदद करता है। संघर्ष के दौरान भी बातचीत का द्वार खुला रखता है और तनाव को दूर करता है। उन्होंने जल संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि अपनी सारी प्रकृति की प्रेरक शक्ति है और बिना पानी के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर फरजाना अंजुम ने प्रश्न उत्तर सत्र किया और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। इसी बीच भूगोल विभाग के प्रमुख डॉक्टर आले अली ने सभी विद्यार्थियों को जल संरक्षण के तथ्य और तरीके से अवगत कराया। प्रोफेसर डॉक्टर पसारुल इस्लाम ने धन्यवाद ज्ञापन कर वेबीनार का समापन किया। इस वेबीनार में सबसे अधिक विद्यार्थियों और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। वेबीनार का संचालन भूगोल विभाग के प्रमुख डॉक्टर आले अली ने किया।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!