जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के आजाद नगर रोड नंबर 2 साबिर कांप्लेक्स के पास एक अज्ञात शव मिला। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि हंड्रेड डायल पर किसी ने शव मिलने की सूचना दी थी। इसी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक इलाके में कई दिनों से टहलता हुआ देखा जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।