जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में अब मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा। इसके लिए ईवीएम की जरूरत है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस के सभागार में मतदान संपन्न करने के लिए बने सभी कोषांग की बैठक की। इस बैठक में ईवीएम कोषांग के अधिकारी को निर्देश दिया कि अब मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू होगी। इसके लिए ईवीएम का आकलन करें कि ट्रेनिंग में कितनी ईवीएम लगेंगी। डीसी ने स्वीप कोषांग के अधिकारी को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी रहे। मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक करें। कार्मिक कोषांग को त्रुटिहीन शुद्ध सूची तैयार करने और प्रशिक्षण कोषांग को अंतिम रूप से मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया। विधानसभा वार तैयार किए जाने वाले डिस्पैच सेंटर पर निर्धारित एसओपी के अनुरूप सभी व्यवस्था किए जाने का निर्देश भी दिया गया। निर्वाचन के दिन बूथ पर प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की वास्तविक संख्या के आधार पर उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। वाहन कोषांग के अधिकारी से कहा गया है कि वह मतदान प्रक्रिया में लगने वाले वाहनों की संख्या का आकलन करें। सोशल मीडिया पर गहन निगरानी रखे जाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया। इस बैठक में मानगो नगर निगम के अपर उपायुक्त, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, एसडीओ धालभूम पारुल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, डीसीएलआर जिला भू-अर्जन अधिकारी, जिला सहकारिता अधिकारी आदि मौजूद रहे।