Home > Crime > Jamshedpur Crime Update : गोविंदपुर के श्री राक गार्डन अपार्टमेंट के 6 फ्लैट में चोरी, इलाके में दहशत

Jamshedpur Crime Update : गोविंदपुर के श्री राक गार्डन अपार्टमेंट के 6 फ्लैट में चोरी, इलाके में दहशत

जमशेदपुर: (Jamshedpur Crime Update) गोविंदपुर थाना क्षेत्र के श्रीराक गार्डन में छह अपार्टमेंट में चोरी हुई है। जिन अपार्टमेंट को चोरों ने निशाना बनाया वह बंद थे। उनके मालिक शहर से बाहर रहते हैं। घटना की जानकारी अपार्टमेंट वालों को सुबह हुई, जब उन्होंने फ्लैट दरवाजा खुला देखा। चोर अपार्टमेंट के लाक का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे है। जिनके फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया है। ( Jamshedpur Crime Update)

Jamshedpur Crime Update: इन लोगों के फ्लैट में हुई चोरी

Jamshedpur Crime Update: फ्लैट में चोरी का मंजर

Jamshedpur Crime Update: फ्लैट में चोरी का मंजर

उनमें पद्मलोचन मिश्रा, एमएम महतो, राकेश कुमार, राजकुमार सिंह और अनिल कुमार सिंह है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज लगा ले जा रहे हैं। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। इसमें पांच नकाबपोश चोर एक कर एक अपार्टमेंट में दाखिल होते दिखाई दे रहे हैं। अनुमान लगाया गया है कि सभी फ्लैट को मिलाकर 50 लाख रुपए से अधिक के सोने के जेवरात और नकदी की चोरी हुई है। इलाके में सनसनी फैल गई है।

Jamshedpur Crime Update : कल दयाल सिटी में हुई थी चोरी 

रविवार की रात दयाल सिटी के चार फ्लैट में हुई थी चोरी
रविवार की रात भी गोविंदपुर के दयाल सिटी में चार फ्लैट में चोरी हुई थी। चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अभी तक दोनों घटनाओं में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है। घटनास्थल पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीश भी पहुंचे।

इसे भी पढ़ें – Govindpur Theft : गोविंदपुर में दयालसिटी में चोरों ने बोला धावा, चार फ्लैट का ताला तोड़ कर पार कर दिए लाखों रुपये के जेवरात व नकदी

धालभूमगढ़ में रहते हैं मुरारी महतो

श्रीनाथ रॉक गार्डन अपार्टमेंट के एमराल्ड में फ्लैट नंबर 104 में रहने वाले मुरारी महतो धालभूमगढ़ से घटना की जानकारी मिलने पर अपने फ्लैट पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके फ्लैट से 1 लाख नकद और एक लाख रुपए से अधिक के सोने के जेवरात चोरी हुई है।

घटना के बाद हुआ हंगामा

घटना के बाद अपार्टमेंट के लोगों ने हंगामा किया। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले बिल्डर ने अपार्टमेंट का सर्वे कराया था। यह सर्वे कई बार कराया गया और कई बाहरी लोग आए थे। लोगों को आशंका है कि इन्हीं लोगों ने चोरों को जानकारी दी कि कौन-कौन से फ्लैट बंद हैं। बंद फ्लैट का ताला और सेंटर लाख तोड़कर ही कर अंदर घुसे थे। पुलिस का कहना है कि बिल्डर सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरत रहा है।

अपार्टमेंट में नहीं है बिजली

अपार्टमेंट के पीछे जंगल की तरफ बाउंड्री वॉल नहीं है। अपार्टमेंट के लोग भी बिल्डर से नाराज हैं। उनका कहना है कि बिल्डर भारी भरकम मेंटेनेंस वसूल रहा है। लेकिन सुरक्षा को ध्यान नहीं दे रहा। पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। यही नहीं गार्ड की संख्या भी पर्याप्त नहीं है। इसी वजह से चोर फ्लैट में चोरी करने में सफल हो गए और आराम से निकल भागे।

You may also like
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत
NH 33 Accident : नेशनल हाईवे 33 पर बड़ाबांकी के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
Dhalbhumgar Ramnavami : धालभूमगढ़ की हनुमान वाटिका में रामनवमी से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!