Jamshedpur: अप्रैल से जून माह तक इस बार जमशेदपुर के जिला व्यवहार न्यायालय (Jamshedpur Court) में मॉर्निंग कोर्ट सेशन नहीं होगा। इसकी जगह दैनिक कोर्ट चलेगा। सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक कोर्ट चलेगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सभी को न्याय मिलने में सुविधा हो। जून महीने में 15 दिन का ग्रीष्म अवकाश होगा। यह जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Jamshedpur Court में हुआ होली मिलन समारोह

Jamshedpur Court में होली मिलन समारोह में अधिवक्ता
जिला व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि इस संबंध में झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोज प्रसाद ने पत्र जारी कर दिया है। यह पत्र सभी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को भेजा गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि बुधवार को सभी अधिवक्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस होली मिलन समारोह में सबसे अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लिया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित शिव मंदिर में भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
होली मिलन समारोह में शामिल हुए ये न्यायाधीश
इस होली मिलन समारोह में जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजीत कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव, जिला सत्र न्यायाधीश और अन्य जिला दंडाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा जिला बार संघ के महासचिव कुमार राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बलाई पांडा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश भक्त, कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार पाठक, आलोक कुमार सिंह, अक्षय कुमार सिंह, लूसी कच्छप, रंजन मिश्रा, अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, विनोद मिश्रा, नीरज कुमार, रविंद्र कुमार, नवीन प्रकाश, चेतन प्रकाश, अरविंद कुमार मिश्र, रमेश प्रसाद, केशव सिंह, राजीव कुमार, संजीव कुमार झा, अनिल कुमार वर्मा, मिथिलेश सिंह समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।