न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : चेक बाउंस होने के एक मामले में जमशेदपुर कोर्ट में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद की अदालत में निशा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशीष कुमार उर्फ आशीष श्रीवास्तव को शनिवार को 1 साल की सजा सुनाई है। आशीष पर 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर 3 माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी। गौरतलब है कि कदमा के रहने वाले गंगा टेंट हाउस के मालिक गंगाचरण धीमन ने इस संबंध में साल 2019 में कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि रीगल मैदान में गंगा टेंट हाउस के से पंडाल और सजावट का काम कराया था। भुगतान को लेकर आरोपी की ओर से 1 लाख 18 हजार रुपए का चेक दिया गया था। यह चेक बाउंस हो गया था।
इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास मानगो की महिला से पर्स की छिनतई का प्रयास, दो आरोपी महिलाओं की पिटाई
also fined, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Court sentenced the director of Nelsa Pvt Ltd to 1 year imprisonment in case of check bounce, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, चेक बाउंस होने के मामले में जमशेदपुर कोर्ट ने नेल्सा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को सुनाई 1 साल की सजा, जमशेदपुर न्यूज़, जुर्माना भी हुआ