Home > Jamshedpur > Jamshedpur: सीएम चंपई सोरेन ने बालीगुमा में 68 करोड़ की लागत से बनने वाली मेधा डेयरी प्लांट की रखी आधारशिला, 25000 लोगों को मिलेगा रोजगार+ वीडियो

Jamshedpur: सीएम चंपई सोरेन ने बालीगुमा में 68 करोड़ की लागत से बनने वाली मेधा डेयरी प्लांट की रखी आधारशिला, 25000 लोगों को मिलेगा रोजगार+ वीडियो

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मानगो के बालीगुमा में 68 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मेधा डेयरी प्लांट की आधारशिला रखी। गुरुवार को आयोजित इस समारोह में उन्होंने मेधा डेयरी के लिए भूमि पूजन भी किया। 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित मेधा डेयरी में प्रतिदिन 50 हजार लीटर दूध प्रोसेसिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसे बढ़ाकर एक लाख लीटर दूध उत्पादन प्रतिदिन किया जाएगा।
चाहिए 3 एकड़ और जमीन
कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने कहा कि मेधा डेयरी के लिए 8 एकड़ जमीन चाहिए। लेकिन अभी 5 एकड़ जमीन ही मिली है। इसी पर मेधा डेयरी बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जल्द ही तीन एकड़ और जमीन का इंतजाम किया जाएगा।
डबल इंजन सरकार में लटक गया था प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भूमि पूजन के बाद कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में भी इस मेधा डेयरी का शिलान्यास हुआ था। लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार मेधा डेयरी नहीं बना पाई थी। उसने गुजरात की कंपनी के साथ नाता तोड़ लिया था। इसके बाद यह प्रोजेक्ट अधर में लटक गया था। अब हेमंत सरकार ने गुजरात की कंपनी को फिर बुलाया और इसी के बाद यह मेधा डेयरी का शिलान्यास किया गया है। अब इसका निर्माण कराया जाएगा। भूमि पूजन के मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती भी मौजूद रहे।
डेयरी में बनेगा किसान प्रशिक्षण केंद्र
भूमि पूजन के बाद मेधा डेयरी के जीएम ने प्लांट का खाका मुख्यमंत्री को दिखाया। उन्होंने बताया कि इस मेधा डेयरी में किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र भी होगा।


₹5 प्रति लीटर दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि मेधा डेयरी में 5000 लोगों को सीधे रोजगार दिया जाएगा। जबकि, 20 हजार लोग डेयरी को दूध बेचेंगे। इस तरह, 25 हजार लोग रोजगार से जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को ₹5 प्रति लीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने दुधारू गाय वितरण योजना के तहत 633 लाभुकों के बैंक खाते में 3 करोड़ 89 लाख रुपए की रकम डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की। नौ लाभुकों को मंच पर योजना का चेक दिया गया। कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने बताया कि राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अब तक 79 कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन कर लिया गया है। राज्य में अभी ढाई लाख लीटर दूध प्रोसेसिंग करने की क्षमता है। इसे बढ़ाकर पांच लाख लीटर प्रति दिन किए जाने का लक्ष्य है।
लोकसभा चुनाव के बाद 9 लाख लोगों को मिलेंगे अबुआ आवास
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के लिए प्रधानमंत्री आवास का दरवाजा बंद कर दिया था। फंड नहीं दिया जा रहा था। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना शुरू की। 29 लाख आवेदन इस योजना में आए हैं। इनमें से स्क्रुटनी कर 20 लाख आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा लोकसभा चुनाव खत्म होते ही 9 लाख लोगों को तीन कमरों के अबुआ आवास के लिए पैसा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 लाख लोगों की सूची तैयार है। इनको अबुआ आवास देने से कोई नहीं रोक सकेगा।
प्रदेश में बनेंगे 325 मॉडल स्कूल
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि शिक्षा पर उनकी सरकार ध्यान दे रही है। अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले 325 मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। 30000 शिक्षकों की बहाली होगी। संथाली, हो, मुंडारी आदि भाषाओं में पढ़ाई कराई जाएगी। बंगाल और उड़िया भाषा में भी बच्चों को पढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बुधवार को 1 लाख 98 हज़ार नए पेंशन धारकों को पेंशन की रकम उनके बैंक खाते में भेजी गई है।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!