मानगो ब्रिज से गुजरे तार में अचानक शनिवार को आग लग गई। आग धीरे-धीरे फैल रही थी। लोगों ने इसकी सूचना फौरन ट्रैफिक के सिपाहियों को दी। ट्रैफिक के सिपाही मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई। लेकिन, अग्नि शमन विभाग की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही सिपाहियों ने धूल मिट्टी और पानी डालकर आग को काबू में कर लिया। जब तक आग लगी थी। वहां अफरा तफरी मची हुई थी। वाहनों को आने-जाने से रोक दिया गया था।