रांची: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने गुरुवार को होटल बीएनआर चाणक्य में सीसीएल में अनुसूचित जनजातियों के विभिन्न संवैधानिक सुरक्षणों पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान 21 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस क्रम में पाया गया कि सीसीएल का मुख्यालय रांची में होने के बावजूद यहां अनुसूचित जनजाति के कर्मियों के लिए न तो क्वार्टर की सुविधा है और ना ही हेडक्वार्टर में अनुसूचित जनजाति के एक भी अधिकारी हैं।
जमीन अधिग्रहण पॉलिसी में संशोधन की बात
समीक्षा के दौरान सीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जमीन अधिग्रहण पालिसी में संशोधन करें, ताकि वैसे जमीन दाता जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन हो उन्हें भी कॉम्पेनसेटरी एम्प्लॉयमेंट दिया जा सके। सीसीएल की जमीन अधिग्रहण पालिसी के तहत उन जमीन दाताओं को ही नौकरी दी जाती है जिनके पास दो एकड़ जमीन है। सीसीएल के अधिकारियों को उन्होंने एससी-एसटी सेल बनाने का निर्देश दिया ताकि कमेटी के माध्यम से एससी-एसटी से संबंधित छोटे-छोटे मामले निष्पादित किए जा सकें।
सीसीएल में ग्रुप ए से डी तक अनुसूचित जनजाति के लिए वैकेंसी नहीं
सीसीएल में ग्रुप ए, बी, सी व डी में एससी-एसटी के लिए कोई वेकैंसी नहीं है। क्या रांची में एससी-एसटी नहीं हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द वेकैंसी निकालकर एससी-एसटी के रिक्त पदों को भर जाए। ग्रुप सी व डी में एससी-एसटी के लिए 26 प्रतिशत पद आरक्षित हैं। सीसीएल के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि नए लोगों के लिए नई योजनाओं की प्लानिंग करें। सीएसआर के तहत एसटी वर्ग के युवाओं के लिए यूपीएससी व जेपीएससी की तैयारी के लिए सुविधा उपलब्ध कराएं। ताकि संबंधित छात्रों को इसका लाभ मिल सके। वे भी यूपीएससी व जेपीएससी की तैयारी कर अधिकारी बन सकें। साथ ही सीसीएल को भी संबंधित युवाओं का लाभ मिल सके।
प्लांटेशन करने का भी दिया गया निर्देश
उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबलाइजेशन से पर्यावरण खत्म हो रहा है। इसलिए योजनाओं से संबंधित क्षेत्रों में पांच साल तक पौधे लगाए। अनुसूचित जनजाति बहुल गावों को गोद लें। जहां जलसंकट की स्थिति हो वैसे गावों में भी पौधे लगाएं। ऐसा करने से गांव का पानी गांव में ही रहेगा। साथ ही कैंप कर एसटी से संबंधित समस्याओं का समाधान करें। इंटरनल ग्रीवांस सेल बनाएं। साथ ही न्यू स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करें।
मीटिंग में यह भी थे शामिल
बैठक में एनसीएसटी की सचिव अलका तिवारी, निदेशक सूरत सिंह, निदेशक एसएसडब्ल्यू मिरांडा इंदुगम, सदस्य के निजी सचिव कुशेश्वर साहू, आरओ (एसएसडब्ल्यू-आरएमडीसी) आरएस मिश्रा), वरिष्ठ अन्वेषक आकाश त्रिपाठी व जेएलआरसी नीलमणी ठाकुर और सीसीएल की ओर से बैठक में हरीश दुहान, निदेशक तकनीकी, नवनीत कुमार एचओडी, आलोक गुप्ता एचओडी, एस के ठाकुर जीएम ईई, रेखा पांडेय जीएम वेलफेयर व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Jamshedpur: CCL does not have summer quarters for scheduled tribes, Jharkhand News, NCST member raises question, News Bee news, Ranchi News, Ranchi: सीसीएल में अनुसूचित जनजाति गर्मियों के लिए नहीं है क्वार्टर की सुविधा एनसीएसटी की सदस्य ने उठाया सवाल, Tatanagar News News, रांची न्यूज़, सीसीएल का मुख्यालय रांची में होने के बावजूद यहां अनुसूचित जनजाति के कर्मियों के लिए न तो क्वार्टर की सुविधा है और ना ही हेडक्वार्टर में अनुसूचित जनजाति के एक भी अधिकारी हैं।