न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को एक और जीत मिली है। जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने गोकुलम केरला फुटबॉल क्लब को 3-2 से हराया है। जमशेदपुर एफसी के मैनेजर एडी बुथ्रायड ने बंगलुरु फुटबॉल क्लब से होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए कुछ अच्छे खिलाड़ियों को मौका दिया था और कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था। इसका फायदा टीम को मिला और टीम ने जीत दर्ज की। मैच के पहले हाफ में गोकुलम केरला के सैमुअल कोनी ने मैच का पहला गोल दागा था। जमशेदपुर एफसी ने फौरन जवाब दिया और इसी के 6 मिनट बाद हैरी शायर ने गोल दाग दिया। 60 वें मिनट में फारूक चौधरी ने लीड लेते हुए गोल दागा। इसके बाद केरला की तरफ से सैमुअल कोनी ने फिर गोल दागते हुए दोनों टीमों को बराबरी पर ला दिया। बाद में ईशान पंडिता ने विजई गोल दागते हुए जमशेदपुर एफसी को जीत दिला दी।
इसे भी पढ़ें – प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो सिदगोड़ा के सूखा तालाब की रहने वाली युवती ने नदी में लगा दी छलांग, जांच में जुटी पुलिस