Jamshedpur : (Jamshedpur Arms Paddler ) पुलिस ने जमशेदपुर से एक आर्म्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। यह आर्म्स पैडलर मोहम्मद खालिक जुगसलाई के ईदगाह मैदान के पास गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है। यह बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार लाकर जमशेदपुर में बेचता था। इसके पास से पुलिस ने सिल्वर रंग का एक चमचमाता हुआ पिस्तौल और मैग्जीन के अलावा पिस्टल के मरम्मत में लगने वाले कई औजार बरामद किए हैं। (Jamshedpur Arms Paddler)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Crime : हत्या के केस में जेल से छूटने के बाद इलाके में दहशत फैला रहा था बदमाश, कदमा में साथी संघ धराया
Jamshedpur Arms Paddler : दरभंगा का रहने वाला है बदमाश

Jamshedpur Arms Paddler : जानकारी देते सिटी एसपी
पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद मोहम्मद खालिक को जेल भेज दिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहम्मद खालिक मूल रूप से बिहार के दरभंगा के हायाघाट थाना क्षेत्र के बांसडीह का रहने वाला है। वह जुगसलाई के चूना शाह कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद समर और अफरोज के साथ मिलकर यह कारोबार करता है। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चुना शाह कॉलोनी में मोहम्मद समर और अफरोज के घर से कोई संदिग्ध युवक ह इस गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक टीम तैयार कर बताए हुए पते पर पहुंच कर हालात पर निगाह रखी।
समर के घर से पिस्टल लेकर निकला था युवक
थोड़ी देर बाद मोहम्मद समर के घर से एक युवक पीले रंग के झोले में पिस्तौल लेकर निकला था, जिसे दबोच लिया गया। इसके पास से तीन पीस गोली का आगे का हिस्सा, एक पीस खोखा, 6 पीस बड़ा कांटी, 6 पीस एक्सट्रैक्टर का टूटा हुआ हिस्सा, पिस्टल के छोटे बड़े पार्ट्स, दो हथौड़ी, दो पीस चाकू, एक टूथब्रश, 6 पीस छोटा और बड़ा कांटी, लोहा काटने का 11 पीस आरी ब्लेड, लोहा काटने का हैंडल लगा ब्लेड, चार छेनी, एक छोटा साइज का पाना, पांच रेती एवं अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस हथियारों का कारोबार करने वाली समर और अफरोज की तलाश में छापामारी कर रही है।