जमशेदपुर: बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में स्वदेशी मेला बुधवार से 21 मार्च तक लगेगा। इस मेले में देश भर से कुटीर उत्पाद के स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में 17 राज्यों के कारोबारी 290 स्टाल लगाएंगे। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ताकि मेले को आकर्षक बनाया जा सके। इनमें सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता, महापुरुषों की वेशभूषा प्रतियोगिता, भारत को जानो थीम पर क्विज, विचार पिच प्रतियोगिता, आयोग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएगी।
दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, चुनाव में युवा मतदाताओं की भूमिका समेत अन्य विषयों पर विचार गोष्ठी भी होगी। रविवार की शाम आयोजित होने वाला कवि सम्मेलन मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा मेले में जादू दिखाने वाले कलाकार भी आएंगे। शाम को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में गीत व नृत्य के लिए खुले मंच का भी आयोजन है। ताकि, शहर की उभरती प्रतिभा को सामने लाया जा सके। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इनमें छऊ नृत्य, लोक नृत्य आदि का भी आयोजन होगा। मेले का उद्घाटन बुधवार 13 मार्च को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक सरयू राय करेंगे। मेला 13 मार्च से 21 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चालू रहेगा। मेले में प्रवेश निशुल्क होगा।