जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 1887 पोलिंग बूथ 27 मार्च से पहले सज कर तैयार हो जाएंगे। पोलिंग बूथ पर टॉयलेट, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन एवं निकास द्वार, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था आदि का इंतजाम रहेगा। डीडीसी मनीष कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर बाराद्वारी के पीपुल्स अकादमी में सरकारी विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्हें निर्देश दिया कि हर हाल में 27 मार्च से पहले सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। अगर किसी स्कूल में इन मूलभूत सुविधाओं की कमी है तो वह 27 मार्च से पहले इसको ठीक कर लें। अपने इलाके के सीओ और बीडीओ को इस कमी से अवगत कराएं और इसे ठीक कराएं।
होम वोटिंग की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
डीडीसी ने सभी प्रधानाध्यापकों को बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं, उनके लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। होम वोटिंग की सुविधा का घर-घर प्रचार करें और ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करें जो होम वोटिंग करेंगे।
दिव्यांगों के लिए होगी व्हीलचेयर की सुविधा
डीडीसी ने कहा कि ऐसे मतदान केंद्र जहां दिव्यांग मतदान करेंगे, वहां व्हीलचेयर और वॉलिंटियर्स की भी व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगों को व्हीलचेयर पर बैठ कर मतदान केंद्र तक ले जाया जाएगा। डीडीसी ने कहा कि सभी लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्रों पर बने रैंप मानक के अनुसार हों। इस बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग के अभियंता समेत मिडिल और हाई स्कूल के प्रिंसिपल मौजूद रहे।