जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल इस हफ्ते रविवार को साकची में जैम स्ट्रीट का आयोजन करेगा। यह जैम स्ट्रीट साकची में साकची गोल चक्कर से पुराने बुक स्टोर तक आयोजित की जाएगी। जैम स्ट्रीट में खूब मौज मस्ती होगी। साकची में दूसरी बार जैम स्ट्रीट का आयोजन होने जा रहा है। यहां साकची में मेन रोड पर बैडमिंटन खेला जाएगा। लोग जुंबा के साथ कसरत भी कर सकेंगे। साथ ही स्वास्थ्य वर्धक व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकेंगे। इसके लिए खाने-पीने के स्टाल भी लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य जांच शिविर भी होगा। घुड़सवार भी अपनी घुड़सवारी का प्रदर्शन करेंगे। गीत संगीत का भी लोग आनंद ले सकेंगे। एक तरफ कराटे का भी प्रदर्शन होगा। साहसिक खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही कलात्मक और रचनात्मक आयोजन भी होंगे। अस्थाई टैटू बनवा सकते हैं। टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों ने बताया कि इस जैम स्ट्रीट में आना निशुल्क है।