न्यूज़ बी: ईरान ने ड्रोन अटैक के अलावा बैलिस्टिक मिसाइलें भी इसराइल पर बरसाई हैं। ईरान ने इसराइल के रैमन एयर बेस पर तगड़ा हमला किया। रैमन एयर बेस को तबाह कर दिया गया है। इसी एयर बेस से ईरान के सीरिया स्थित दूतावास पर हमला करने के लिए इसराइल के एफ 35 विमानों ने उड़ान भरी थी। ईरान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले रैमन एयर बेस को निशाना बनाया। रैमन एयर बेस पर खैबर शिकन मिसाइलों से हमला किया गया।
सात खैबर शिकन मिसाइलें इस एयरबेस पर गिरी हैं। इसराइली रक्षा अधिकारियों ने रैमन एयरबेस के तबाह होने की पुष्टि की है। इसराइल के अधिकारियों का कहना है कि ईरानी मिसाइल से रैमन एयर बेस को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, इसराइल के दक्षिण में एक सैनिक अड्डे को भी निशाना बनाया गया है। ईरानी सेना ने इसराइल पर हुए हमले के कई वीडियो जारी किए हैं। जब उसके ड्रोन ईरान से उड़े थे तो इसका वीडियो जारी किया था। इसके बाद जब यह ड्रोन इराकी एयर स्पेस पर थे तब भी वीडियो जारी किया गया।
एक वीडियो तब का है जब उसके ड्रोन और मिसाइलें फिलिस्तीन में अल अक्सा मस्जिद के ऊपर से उड़ कर इसराइली टारगेट्स को हिट कर रही थीं। इसराइल पर ईरानी हमले के बाद अरब जगत में खुशी का माहौल है। इराक में आधी रात को ही लोगों ने खुशियां मनाईं और हेजबुल्लाह के झंडे लहराए गए। ईरानी हमले ने रैमन एयर बेस के अलावा कई अन्य इसराइली ठिकानों को बर्बाद किया है। उधर, इसराइल में रेड अलर्ट है। सीएनएन का कहना है कि यह किसी भी मुल्क पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। इस हमले में ब्रिटेन, अमेरिका और जॉर्डन ने इसराइल की मदद की है। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि वह जॉर्डन को वॉच कर रहे थे। इराक से भी इसराइल पर क्रूज मिसाइल बरसाई गई हैं। यह मिसाइल हमला कताएब हेजबुल्ला और इराक की पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स की तरफ से किया गया है। इसके अलावा, यमन से भी इसराइल पर ड्रोन अटैक हुआ है। ईरान का कहना है कि अगर इसराइल ने किसी भी तरह का जवाब देने की कोशिश की तो उस पर दोगुनी ताकत से हमला किया जाएगा और इस बार यह जमीनी हमला होगा। इसराइल पर उत्तर की तरफ से हेजबुल्लाह और सीरिया की तरफ से गोलान हाइट्स पर सीरिया की सेना अटैक करेगी। इस हमले के बाद तेहरान में खुशी का माहौल देखा गया। रात को ही ईरानी नागरिक सड़कों पर खुशियां मनाते देखे गए। विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान ने इस हमले में ड्रोन के अलावा बैलेस्टिक मिसाइल्स का इस्तेमाल किया है। हमले के बाद ईरान ने इसकी पुष्टि की है कि उसने हमले में बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया। ईरानी सेना ने कहा कि उसने बैलेस्टिक मिसाइल्स के अलावा हाइपरसोनिक मिसाइल्स का भी इस्तेमाल किया है। यही नहीं इस हमले में हेजबुल्ला ने भी इसराइल पर मिसाइलें बरसाई हैं। साथ ही सीरिया की तरफ से भी इसराइल पर मिसाइल हमले हुए हैं। सीरिया की तरफ से क्रूज मिसाइलें इसराइल पर दागी गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ईरानियों ने जो ड्रोन हमला किया वह इसराइलियों को उलझाने के लिए किया था। ड्रोन काफी नीचे उड़ रहे थे। इसराइली डिफेंस सिस्टम जब ड्रोन को रोकने की कोशिश कर रहा था। तभी उन पर अचानक बैलिस्टि, क्रूज़ और हाइपरसोनिक मिसाइलों की बरसात हो गई। यह मिसाइलें ईरान के अलावा इराक, लेबनान सीरिया और यमन से दागी जा रही थीं। ईरानी विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका को जरूरी चेतावनी दे दी गई है कि अगर अमेरिका ने इस मामले में हिलने की भी कोशिश की तो उसको निशाना बनाया जाएगा। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इसराइल पर ड्रोन से चार राउंड हमला किया गया है। ईरान के रक्षा मंत्री का कहना है कि ईरान पर हमले के लिए जो मुल्क अपने हवाई रास्ते खोलेगा उसको निशाना बनाया जाएगा। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस हमले में सीरिया की सेना ने भी ईरानी ड्रोन को इसराइल तक पहुंचने में मदद की। पूरे इसराइल में हमले की आशंका में शेल्टर होम खोल दिए गए थे। इसराइली शेल्टर होम में पनाह लिए हुए हैं। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि रात में जैसे ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनाई ने इसराइल पर बदले की कार्रवाई का आदेश दिया वैसे ही हमला शुरू कर दिया गया। इराक की सेना के एक विंग कताएब हेजबुल्लाह ने भी इसराइल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।