रॉकेट लांचर से है लैस, शामिल हैं 55000 सिपाही
न्यूज़ बी: लाल सागर में यमन का अमेरिका से तनाव बढ़ रहा है। अमेरिका ने यमन के हौसी अंसार उल्लाह सेना का मुकाबला करने के लिए नौ सैनिक गठबंधन तैयार किया है। तो ईरान ने 33000 स्टीमर वाली बासिज नौसेना तैयार कर ली है। इस नौसेना का नाम बासिज ब्रिगेड रखा गया है। इस नौसेना में शामिल स्टीमर राकेट लांचर से लैस हैं, जो 107 एमएम रॉकेट वाली लांचर है। यह स्टीमर दुश्मन पर रॉकेट हमला भी कर सकती हैं। ईरानी सेना के अधिकारियों का कहना है कि यह नवल बासिज फोर्स समुद्र में तंजानिया तक पहुंच सकती है। पहले चरण में यह नौसेना लाल सागर में यमन पर हमला होने की स्थिति में अंसारुल्लाह की मदद करेगी। दूसरे चरण में इसे कैस्पियन सागर में तैनात करने की योजना है। गौरतलब है कि ईरान ने पहले ही अमेरिका को चेताया है कि वह यमन के खिलाफ किसी भी तरह का सैनिक गठबंधन बनाकर कार्रवाई न करे। वरना काफी परेशान हो जाएगा। यमन की हौसी अंसारुल्लाह सेना के अब्दुल मलिक अल हौसी ने भी अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर यमन पर हमला हुआ तो वह अमेरिका के नौ सैनिक बेड़े को भी निशाना बनाएंगे। साथ ही मध्य पूर्व इलाके में अमेरिका के जितने भी ठिकाने हैं, उन पर भी हमला किया जाएगा। गौरतलब है कि गजा पर हो रहे इसराइल के हमले के जवाब में यमन की सेना ने लाल सागर से इसराइल के जहाज के गुजरने पर पाबंदी लगा दी है। इसराइल के कई जहाज जब्त कर लिए गए हैं और कई जहाजों को मिसाइल मार कर डुबो दिया गया है।