जमशेदपुर: जमशेदपुर के लोयोला व सेंट मैरीज में स्कूल सत्र 2024-25 के लिए एंट्री क्लास में एडमिशन लेने वाले बच्चों का इंटरव्यू लिया जा रहा है। जमशेदपुर अभिभावक संघ ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप कर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही एक आदेश जारी करने की मांग की गई है कि निजी स्कूलों में बच्चों का इंटरव्यू ना लिया जाए। लॉटरी सिस्टम में जो बच्चे प्रवेश के लिए पात्र पाए गए हैं, उन सब को बिना इंटरव्यू लिए ही प्रवेश दिया जाए। गौरतलब है कि पहले इंटरव्यू लेकर ही बच्चों को स्कूल में एंट्री कक्षा में प्रवेश दिया जाता था। लेकिन, बाद में इसे बंद कर लॉटरी सिस्टम किया गया। ताकि एंट्री कक्षा में सभी बच्चों का प्रवेश हो सके। लेकिन अब फिर कतिपय स्कूलों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए लॉटरी में पास बच्चों का इंटरव्यू लेना शुरू किया है। जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार कहते हैं कि ऐसा करना बच्चों का मानसिक उत्पीड़न है। स्कूलों को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का इंटरव्यू लेना आरटीई अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। इस उल्लंघन के आरोपी को ₹50000 तक जुर्माना करने का प्रावधान है।
Interviews are being conducted of children taking admission in entry class in private schools of Jamshedpur, Jamshedpur : लोयोला व सेंट मैरीज स्कूल में एंट्री क्लास में एडमिशन लेने वाले बच्चों का लिया जा रहा इंटरव्यू, Jamshedpur Loyola college, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur education News, Jharkhand News, Newsbee news, parents association complains to the District Education Superintendent., अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार