Home > Jamshedpur > India Pakistan Tension : एमएस आईटीआई में सिविल डिफेंस ट्रेनिंग शिविर का आयोजन, 50 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

India Pakistan Tension : एमएस आईटीआई में सिविल डिफेंस ट्रेनिंग शिविर का आयोजन, 50 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

जमशेदपुर : (India Pakistan Tension) मानगो के जवाहर नगर में बुधवार को एमएस आईटीआई परिसर में सिविल डिफेंस ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में सेफ्टी, फर्स्ट एड, सीपीआर और मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की जानकारी दी गई। ( India Pakistan Tension)

सिविल डिफेंस अब केवल आपदा के समय सक्रिय संस्था नहीं रह गई है, बल्कि यह आम नागरिकों को सुरक्षा संबंधी जागरूकता देने का एक जरिया बन गई है। शिविर का मकसद आपदा की स्थिति में आम जनता को प्राथमिक राहत पहुंचाना, सुरक्षा उपायों की जानकारी देना और उनमें आत्मनिर्भरता विकसित करना था।

India Pakistan Tension: बताया हादसे के बाद लोगों को अस्पताल ले जाने का तरीका

India Pakistan Tension : आपदा प्रबंधन के टिप्स देती सिविल डिफेंस की टीम

India Pakistan Tension : आपदा प्रबंधन के टिप्स देती सिविल डिफेंस की टीम

कार्यक्रम का नेतृत्व सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अरुण कुमार, डिप्टी वार्डन डीके मिश्रा तथा बड़ा बाबू सुरेश प्रसाद ने किया। एमएस आईटीआई के डायरेक्टर खालिद इकबाल, काशिफ रज़ा खान, सैयद तारिक आलम, इरफान अहमद, इश्तियाक अहमद, साबिर हुसैन और फैयाज अहमद ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Drugs : जिले में जनवरी से अब तक पकड़ी गई 18364 लीटर अवैध शराब, 73 लोग गिरफ्तार 

शिविर में वालंटियर, स्टूडेंट्स, टीचर्स, लड़के और लड़कियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हें यह सिखाया गया कि किसी दुर्घटना के बाद घायलों को कैसे राहत पहुंचाई जाए, किसी ऊंची मंजिल पर बेहोश व्यक्ति को कैसे सुरक्षित नीचे लाया जाए, घर या फैक्ट्री में आग लगने की स्थिति में अग्निशमन उपकरणों का उपयोग कैसे किया जाए, और आपात स्थिति में किस प्रकार सीपीआर तथा प्राथमिक उपचार दिया जाए।

संस्थान की प्रिंसिपल मेहरुन निसां, रूमी, बुशरा इब्राहिम खान, शबाना, सबा परवीन, मंतशा, आलिया, अलीशा, नूरजहां, मुर्शिद, मोहम्मद दिलशाद, फिरदौस और महमूद ने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

शिविर का समापन जमी उस्मानी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। सैयद तारिक आलम और इरफान अहमद ने मॉक ड्रिल में घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के जरिए सुरक्षित उतारने का प्रदर्शन किया। अरुण मिश्रा ने अपने संबोधन में आम दिनों में भी सुरक्षा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

काशिफ रज़ा खान ने कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत माला और गुलदस्ता देकर किया। यह प्रशिक्षण शिविर बेहद सफल रहा और 50 से अधिक प्रतिभागियों ने इससे लाभ उठाया।

You may also like
Jamshedpur Bag Snatching : साकची में पुराना कोर्ट के पास महिला से छिनतई, बाइक सवार बदमाश ₹40000 नकद और सोने के टॉप्स से भरा बैग लेकर फरार +VDO
Jamshedpur Crime : बागबेड़ा में व्यक्ति से मारपीट कर छीन लिया सोने की चेन व पैसा, प्राथमिकी दर्ज 
Potka Petrol pump Loot : हाता चौक पर एचपी पेट्रोल पंप से ₹25000 की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार + VDO
Jamshedpur Sofiya Quraishi Protest: सेना के सम्मान के लिए साकची चौक पर भाजपा मंत्री का पुतला दहन, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!