Home > India > भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया जीता, तीसरा वनडे मैच

भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया जीता, तीसरा वनडे मैच

न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी: भारत ने वेस्टइंडीज में जीत हासिल की है। 119 रन से तीसरा वनडे जीत लिया है। शुभमन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 36 ओवर में 225 रन बनाए थे। वर्षा से बाधित होने की वजह से वेस्टइंडीज के सामने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 35 ओवर में 257 रन बनाने का लक्ष्य था। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। दोनों ने 42-42 रनों का योगदान दिया। इस तरह भारत ने तीनों वनडे जीत लिया है। भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उम्दा प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से युज़वेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करती हुई वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर काइल मेयर्स को शून्य पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया और तीसरी गेंद पर शमाराह ब्रूक्स को शून्य पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ा गई। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

You may also like
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना
बिष्टुपुर में रंगदारी नहीं देने पर कार शोरूम पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जुगसलाई में फिलस्तीनी झंडा लहराने वाले नाबालिग को कोर्ट ने नहीं भेजा जेल, दी जमानत
यामाहा शोरूम के मालिक ने कर्मी को बेरहमी से पीटा, फट गया कान का पर्दा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!