होली आने वाली है। रमजान भी है। एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस कर्मियों की एक टीम के साथ बिष्टुपुर इलाके में पेट्रोलिंग की। बिष्टुपुर में मेन रोड और बिष्टुपुर बाजार समेत अन्य इलाकों में गश्त की गई। इस अवसर पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी के अलावा डीएसपी भी रहे।
एसएसपी ने बताया कि वह विभिन्न इलाकों में पहले भी पैदल गश्त करते रहे हैं। मानगो आदि इलाकों में एसएसपी के नेतृत्व में पैदल गश्त की गई है। पैदल गश्त का उद्देश्य अपराधियोंमें डर बैठाना है।