न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साइबर ठगों ने परसुडीह थाना क्षेत्र के शंकरपुर के रहने वाले व्यक्ति दीनबंधु हेंब्रम के खाते से 94 हजार 916 रुपए की साइबर ठगी कर ली। दीनबंधु ने गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है। दीनबंधु ने साइबर थाना प्रभारी को बताया कि उनका सेंट्रल बैंक में खाता है। 28 नवंबर को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सेंट्रल बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि उनका अकाउंट अपडेट नहीं है।
अकाउंट अपडेट करने के लिए एनीडेस्क एप डाउनलोड करना होगा। दीनबंधु ने बताया कि वह फोन करने वाले की बात में आ गए और एनीडेस्क एप डाउनलोड कर लिया। जैसे उसने कहा वैसे ही किया। इसके बाद दीनबंधु के खाते से 20 बार में 94 हजार 916 रुपए कट गए। साइबर ठगों ने इस रकम की अवैध निकासी कर ली है। इसके बाद जैसे ही उन्हें उन्होंने देखा कि उनके खाते से पैसे निकल रहे हैं। उन्होंने सेंट्रल बैंक के कस्टमर केयर में फोन कर अपना बैंक अकाउंट लॉक कराया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।