न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साइबर ठगों ने कर्जा माफी के नाम पर एमजीएम थाना क्षेत्र के डांगा गांव के रहने वाले किसान ईश्वर गौड़ को निशाना बनाया। साइबर ठगों ने ईश्वर गौड़ के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 24059 रुपए कि साइबर ठगी कर ली है। इस मामले में गुरुवार को ईश्वर गौड़ ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ईश्वर गौड़ ने साइबर थाना प्रभारी को बताया कि 30 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक के कर्जा माफी शाखा से बोल रहा है।
यह भी पढें – एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में चाय पी रहे युवक पर हवाई फायरिंग, पिस्टल की बट से किया हमला, इलाके में सनसनी
उसने कहा कि आपका कर्जा माफ हो जाएगा। आप ऐप डाउनलोड करें। उसके कहने पर ईश्वर गौड़ ने क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कर दिया। इसके बाद ठग के बताने के अनुसार ईश्वर गौड़ ने अपने केनरा बैंक की शाखा से बैंक अकाउंट से 9 बार में कुल 24059 रुपए ट्रांसफर किए। ईश्वर गौड़ के खाते से पैसे कट गए और कर्जा माफ नहीं हुआ। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Pingback : अकाउंट अपडेट करने के नाम पर शंकरपुर के व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 94 हजार 916 रुपए, प्राथम