न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में कोर्ट रोड समेत आसपास की सड़कों पर मंगलवार की दोपहर भयंकर जाम लगा। यह जाम तब लगा जब स्कूलों की छुट्टी हुई। कोर्ट रोड पर डीसी और एसएसपी ऑफिस के सामने एक के बाद एक वाहन फंसे रहे। इससे अभिभावकों को स्कूल तक पहुंचने और वहां से लौटकर घर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोर्ट रोड पर डीसी और एसएसपी के सामने सड़क पर काफी दूर तक बाइकें खड़ी कर दी गई थीं। इससे सड़क संकरी हो गई थी। इसके अलावा प्रदर्शन करने वाले लोग भी सड़क पर जमा थे। इसकी वजह से जाम लगा। जाम लगभग 2 घंटे तक रहा। इस बीच यातायात पुलिस नदारद रही। कोर्ट रोड के अलावा साकची के पुराना कोर्ट गोल चक्कर से बंगाल क्लब की तरफ जाने वाली सड़क भी जाम रही। इसके साथ ही जुबली पार्क गोल चक्कर से बंगाल क्लब जाने वाली सड़क भी जाम रही। लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस काफी लापरवाही बरत रही है। इधर जब जाम लगा था तो यातायात पुलिस जुबली पार्क के अंदर लोगों से जुर्माना वसूलने में जुटी हुई थी।