न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने सोमवार की रात साकची बाजार पहुंचकर बाजार का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम विधि व्यवस्था एनके लाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। जुस्को के अधिकारी भी उनके साथ थे।
डीसी विजया जाधव ने बताया कि साकची बाजार में अब वाहन के साथ एंट्री बंद कर दी जाएगी। साकची बाजार में जाने के तीन गेट होंगे। तीन तरफ से ग्राहक पैदल अंदर जा सकेंगे। बाजार में वाहन ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
बाजार के एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। साकची बाजार में बसंत टॉकीज की तरफ से, साकची गोल चक्कर की तरफ से और स्ट्रेट माइल रोड की तरफ से जाने के रास्ते होंगे।
डीसी विजया जाधव ने कहा कि यह सब इसलिए क्या किया जा रहा है ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। दुकानदारों को भी दिक्कत ना हो। लोग वाहन लेकर अंदर चले जाते हैं। इससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग आराम से बाजार करें। खाए पिएं और घर जाएं। डीसी विजया जाधव जब निरीक्षण कर रही थीं तो एक व्यापारी नेता ने उनसे उन्हें रोककर कुछ बात करने की कोशिश की। लेकिन, डीसी ने कहा कि वह सड़क पर कुछ बात नहीं करेंगी।