न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा के भाटिया बस्ती की रहने वाली एक महिला को 22 सितंबर को मानगो ट्रैफिक थाने के दरोगा अरुण कुमार सिंह ने मां की गाली दी है। महिला का आरोप है कि अरुण कुमार सिंह ने उनके साथ अभद्रता की। महिला ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस जाकर एसएसपी से मामले की शिकायत की है और दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने एसएसपी ऑफिस में दिए आवेदन में कहा है कि 22 सितंबर को वह अपने एक साथी कर्मचारी के साथ ड्यूटी पर जा रही थी। तभी मानगो में ट्रैफिक के सिपाहियों ने उनकी गाड़ी रोक ली। महिला ने बताया कि उसने गाड़ी के साथ दरोगा अरुण कुमार सिंह की फोटो लेकर अपने कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप पर इसलिए डाली ताकि लोग जान जाएं कि गाड़ी पकड़े जाने की वजह से वह लोग कंपनी समय से नहीं पहुंच सकते हैं। लेकिन फोटो लेते ही दरोगा अरुण कुमार सिंह आग बबूला हो गए। महिला ने कहा कि दरोगा ने मां की गाली देते हुए कहा कि फोटो क्यों खींची। जब महिला ने उनसे इस तरह अभद्र गाली नहीं देने की बात कही। तो दरोगा ने कहा कि वह उसकी भी फोटो अपने साथ खींचकर वायरल कर देगा और इसके अलावा कई उलूल जुलूल बात भी कही। महिला ने दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है।