जमशेदपुर : मानगो में एनएच 33 पर पारडीह चौक व सहारा सुंदरवन अपार्टमेंट के बीच मारुती शोरूम के पास 1500 लीटर अवैध शराब और बोतलें नष्ट कर दी हैं। यह शराब गैलन और बोतलों में भरी हुई थी। शराब से भरे गैलन और बोतलों पर जेसीबी चढ़ा दी गई। शराब नष्ट करने का यह काम बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने अपने सामने कराया।
बीडीओ को जिला प्रशासन की तरफ से शराब नष्ट करने के लिए मजिस्ट्रेट बनाकर भेजा गया था। बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने बताया कि जो शराब नष्ट की गई है उसे मानगो थाना में रोड नंबर 17 के पास से जब्त किया था। रोड नंबर 17 के पास मानगो थाना पुलिस ने शराब की फैक्ट्री बरामद की थी। इसी फैक्ट्री में इतनी ढेर सारी शराब मिली थी।