न्यूज़ बी रिपोर्टर: कनाडा के टोरंटो में असामाजिक तत्वों ने बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में जमकर हंगामा किया है। मंदिर में तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर भारत के विरोध में नारे लिखे गए। इस घटना के बाद से वहां के हिंदू समुदाय में आक्रोश है और सरकार से मांग की गई है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। कनाडा में भारतीय दूतावास ने स्वामीनारायण मंदिर में हुई घटना की निंदा की है और कनाडा के अधिकारियों से इस घटना की जांच कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। मंदिर पर हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला गया है। इसमें दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे हुए देखे जा रहे हैं। हालांकि यह वीडियो सही है या गलत है। इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। ब्राम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार पूरे मामले की जांच कराएगी। कनाडा में इस तरह की घटना का कोई स्थान नहीं है। इसी के बाद घटना की हकीकत सामने आएगी कि आखिर माजरा क्या है। जांच के बाद अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी।