न्यूज़ बी रिपोर्टर, लखनऊ : लखनऊ के इंदिरा नगर में बदमाशों ने फर्नीचर व्यवसाई शाहिद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। पटना इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल फर्नीचर व्यवसाई को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। फर्नीचर व्यवसाई शाहिद जुबली के रहने वाले हैं। वह सोमवार देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी पिकनिक स्पॉट रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोकने के बाद उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। घटनास्थल पर ही शाहिद गिर पड़े थे। इलाके में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई। बदमाशों के फरार होने के बाद लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शाहिद को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनके सर, गर्दन और सीने से चार गोलियां निकाली हैं। हालत नाजुक देखने ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को पता है कि शाहिद चांदन गांव में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने गए थे। दोस्त से मिलने के बाद वह घर वापस लौट रहे थे। तभी यह घटना घटी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की 4 टीम बनाई गई है। पता चल रहा है कि शाहिद की किसी व्यक्ति से रंजिश चल रही थी। इसी के चलते उन्हें गोली मारी गई।
Pingback : खड़े होकर पानी पीना पाप : कमजोर होता है दिल, बढ़ती है बदहजमी, छोड़ दें यह बुरी आदत – News Bee