जमशेदपुर: मुहर्रम के मौके पर जमशेदपुर के ओल्ड
पुरुलिया रोड में मुहर्रम जुलूस की सेवा करते हुए आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि आज प्रदेश के हर ज़िले में आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वार सेवा शिविर लगाया गया है, इसमें मोहर्रम जुलूस में निकले लोगों की सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन की शहादत हक़ और इंसाफ के लिए खड़ा होने का पैगाम देती है। चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इमाम हुसैन ने ज़ालिम के विरोध में अपनी जान की भी परवा नहीं की उसी तरह आज हमें अपने शोषित वंचित समाज के उठने वाली हर आवाज़ और षड्यंत्र के खिलाफ लड़ना है और देश की रक्षा करनी है। जब जब हमारे वतन ऐ अज़ीज़ भारत को तोड़ने और बांटने की कोशिश की जाएगी। हम सब मिल कर इस देश को इन ज़ालिमों से बचाएंगे और देश में अमन और इंसाफ क़ायम करेंगे।