जमशेदपुर : गुड़ाबांदा और डुमरिया में बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन होता है। डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया। डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने अधिकारियों से कहा कि वह अवैध बालू खनन पर खास ध्यान रखें। गुड़ाबांदा और डुमरिया इलाके के थाना प्रभारी और सीओ से कहा गया कि वह अवैध बालू खनन रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं। एसएसपी ने कहा कि अगर कोई वाहन अवैध बालू खनन में पकड़ा जाता है तो तात्कालिक रूप से मुखिया या ग्राम प्रधान को उसका जिम्मा दें। अवैध बालू की जल्द नीलामी कराएं।
n