Home > Crime > Illegal Parking : RD टाटा चौक से सुनसुनिया गेट तक अवैध पार्किंग के खिलाफ चला अभियान, 10 वाहन मालिकों पर जुर्माना

Illegal Parking : RD टाटा चौक से सुनसुनिया गेट तक अवैध पार्किंग के खिलाफ चला अभियान, 10 वाहन मालिकों पर जुर्माना

Jamshedpur: गोलमुरी यातायात थाने की टीम ने सोमवार को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के आरडी टाटा चौक से सुनसुनिया गेट तक अवैध पार्किंग (Illegal Parking) के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्क की गई गाड़ियों पर कार्रवाई की गई।

Illegal Parking पर 45 वाहनों पर चिपकी लाल पर्ची

Illegal Parking करने वाले 10 वाहन स्वामियों से ₹5000 जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में 45 वाहन कार्रवाई की जद में आए हैं। इन पर लाल पर्ची चिपकाई गई और चेतावनी दी गई की गलत तरीके से पार्किंग ना करें। वरना अगली बार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि गोलमुरी थाना पुलिस गलत पार्किंग, ड्रंक ड्राइव और रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चला रही है।

इसे भी पढ़ें – Swachchta Survey : मानगो नगर निगम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए लिया जाएगा फीडबैक, बनाई गई रणनीति

ड्रंक ड्राइव के खिलाफ भी चल रहा अभियान

Illegal Parking के खिलाफ कार्रवाई करती ट्रैफिक पुलिस

Illegal Parking के खिलाफ कार्रवाई करती ट्रैफिक पुलिस

गोलमुरी यातायात थाना क्षेत्र के टेल्को, सिदगोड़ा, गोलमुरी और बर्मामाइंस इलाके में लगातार कार्रवाई हो रही है। यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। भूषण कुमार ने बताया कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग होने से सड़क हादसे होते हैं। इसीलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। ताकि सड़क के दोनों तरफ से अवैध पार्किंग खत्म की जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले। गौरतलब है कि इन दिनों जमशेदपुर में सड़क हादसे खूब हो रहे हैं। सड़क सुरक्षा तार तार हो चुकी है। कुछ दिन पहले टेल्को में जेम्को चौक पर एक ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई थी। बेटा घायल हो गया था। इस इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से भी हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले भी इसी जेम्को चौक पर एक वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में स्कूटी सवार बाल बाल बचा था। 

You may also like
Baridih Hanging : बारीडीह नीम रोड के रहने वाले युवक ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर दे दी जान
Jamshedpur Tata Sumo Recovery : सुंदर नगर से टाटा सुमो चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी बरामद
Ramnavmi : रामनवमी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न
Illegal liquor Factory : मानगो में चल रही थी अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री, उत्पाद विभाग में भंडाफोड़ कर संचालक को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!