जमशेदपुर : राज खरसावां विधानसभा क्षेत्र के मुड़िया पंचायत में रविवार को जामुनों का की एक सभा हुई। इस सभा में सैकड़ो लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर झामुमो की सदस्यता हासिल की। यह सभा विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। इस सभा में जमशेदपुर से झामुमो के वरिष्ठ नेता बाबर खान पहुंचे। बाबर खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो की नीति और सिद्धांत से पूरा झारखंड प्रभावित हो रहा है। इसी का नतीजा है कि आज बड़ी संख्या में लोग झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बाबर खान ने कहा कि झामुमो जाति धर्म से उठकर जनता की राजनीति करने में विश्वास रखती है। इसीलिए लोग गुरु जी शिबू सोरेन के हाथों को मजबूत कर रहे हैं। इस मौके पर झामुमो ने में शामिल होने वालों में राजू खान, आसिफ खान, अफजल हुसैन, असद हुसैन, फैजान अंसारी, आदि थे। इस मौके पर मुकद्दर हुसैन, फैयाज खान, जावेद अख्तर आदि ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन राजू खान ने किया। संचालन मोहम्मद मैनुद्दीन ने किया।
इसे भी पढ़ें – ऑल इंडिया गद्दी समाज व झारखंड गद्दी पंचायत की तरफ से बिष्टुपुर में आयोजित हुई फुटबॉल प्रतियोगिता, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
Hundreds of people joined JMM under the leadership of JMM MLA Dashrath Gagrai in Mudia Panchayat of Rajkharsawan, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, JMM leader Babar Khan arrived, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पहुंचे झामुमो नेता बाबर खान, राजखरसावां के मुड़िया पंचायत में झामुमो विधायक दशरथ गगराई के नेतृत्व में सैकड़ों लोग झामुमो में हुए शामिल