धालभूमगढ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कनास गांव से धालभूमगढ़ काम करने के लिए जा रहे लोगों की बाइक को डंफर ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों में जयंत मंडल और सपन धीवर शामिल हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए धालभूमगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन एमजीएम अस्पताल ले गए। एमजीएम अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।
Accident dhalbhoomgarh, Highway hit the bike of people coming from Kanas to Dhalbhumgarh, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the injured were admitted to MGM hospital., एमजीएम में भर्ती, कनास से धालभूमगढ़ आ रहे लोगों की बाइक को हाईवा ने मारी टक्कर, जमशेदपुर न्यूज़