जमशेदपुर : जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उनके विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित बस्ती का निरीक्षण किया। वह शुक्रवार को बस्ती पहुंचे। बस्ती वासियों ने उन्हें वह जगह दिखाई जहां सड़क पर पानी भर जाता है।
यहां जलापूर्ति का पाइप फटा हुआ है। मौलाना अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कहकर फटे हुए पाइप की मरम्मत करा दी जाएगी। ताकि समस्या को दूर कराया जा सके। इस दौरान मौलाना अंसार खान ने कई स्कूली बच्चों को गोद में उठाकर सड़क पर भरे गंदे पानी को पार करवाया।