जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को कदमा इलाके में टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा किए जा रहे विकास कार्य का जायजा लिया। कदमा फार्म एरिया रोड नंबर 19 में ननका की पान की दुकान के पास से शहीद निर्मल महतो प्रतिमा तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस काम की प्रगति धीमी है। जितना चौड़ीकरण होना चाहिए, टाटा स्टील यू आईएसएल उतना चौड़ीकरण नहीं कर रही है। उससे कम चौड़ीकरण हो रहा है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। कदमा भाटिया बस्ती में काली मंदिर में शहर अधिष्ठापन और मंदिर के सुंदरीकरण के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया। भाटिया बस्ती में सड़क निर्माण और चौड़ीकरण का भी निरीक्षण किया। यहां अशोक पथ और गोस्वामी मंदिर पथ का निर्माण किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि सड़क को और चौड़ा किया जाए। निरीक्षण के दौरान रवि दुबे, जितेंद्र सिंह, राकेश जयसवाल, राजेश, कैलाश रजक, राजेंद्र, बापी साहू आदि मौजूद रहे।
expressed displeasure over the irregularities., Health Minister Banna Gupta took stock of the construction work being done by Tata Steel UISL in Kadma area, Jamshedpur : कदमा इलाके में टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिया जायजा, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, Tatanagar News, अनियमितता पर जताई नाराजगी