जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को आदित्यपुर स्थित बाबा आश्रम कॉलोनी पहुंचे। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस गोल चक्कर के पास साल के पहले दिन कार दुर्घटना में 6 युवकों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मृतकों के परिजन से मिले और उन्हें ढाढस बनाया। सड़क दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया और कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजा होगा परिजनों को दिलाया जाएगा। इस मौके पर अवधेश सिंह, देबू चटर्जी, अजमल, संजीव कुमार सिंह, जगदीश नारायण चौबे, समरेंद्र तिवारी, रोहित दास, बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि आदित्यपुर के बाबा आश्रम इलाके के रहने वाले आठ युवक देर रात नए साल की पार्टी करने के बाद सुबह घूमने निकले। उनकी तेज रफ्तार कार सर्किट हाउस गोल चक्कर पर डिवाइडर से टकराकर पोल से टकराई और फिर खंभे से टकराकर पलट गई थी। इस सड़क हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवक घायल हुए थे।
., Congress news Jamshesdpur, Health Minister Banna Gupta reached Adityapur, Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा समेत विभिन्न इलाकों के छठ घाट का लिया जायजा, Jamshesdpur Politics News, met the families of the youth killed in a road accident on the first day of the year, साल के पहले दिन सड़क दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों से मिले