Home > Jamshedpur > Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे आदित्यपुर, साल के पहले दिन सड़क दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों से मिले

Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे आदित्यपुर, साल के पहले दिन सड़क दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों से मिले

जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को आदित्यपुर स्थित बाबा आश्रम कॉलोनी पहुंचे। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस गोल चक्कर के पास साल के पहले दिन कार दुर्घटना में 6 युवकों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मृतकों के परिजन से मिले और उन्हें ढाढस बनाया। सड़क दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया और कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजा होगा परिजनों को दिलाया जाएगा। इस मौके पर अवधेश सिंह, देबू चटर्जी, अजमल, संजीव कुमार सिंह, जगदीश नारायण चौबे, समरेंद्र तिवारी, रोहित दास, बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि आदित्यपुर के बाबा आश्रम इलाके के रहने वाले आठ युवक देर रात नए साल की पार्टी करने के बाद सुबह घूमने निकले। उनकी तेज रफ्तार कार सर्किट हाउस गोल चक्कर पर डिवाइडर से टकराकर पोल से टकराई और फिर खंभे से टकराकर पलट गई थी। इस सड़क हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवक घायल हुए थे।

You may also like
बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुई 1100 लोगों की फ्री कांवर यात्रा
हरिजन बस्ती और मुखी बस्ती के लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर जाएंगे सुल्तानगंज ।
Jamshedpur: मानगो के चटाई कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में चोरी, चोर पार कर ले गए मोटर+ वीडियो
Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा में डीबीएमएस स्कूल में डाला वोट

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!