न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : अपने प्रेमी का गम बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह हरिजन बस्ती की रहने वाली 23 वर्षीय युवती संध्या नहीं बर्दाश्त कर सकी। प्रेमी की मौत की खबर सुनते ही संध्या को सदमा लगा। वह घर से निकल गई और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के ही आदित्यपुर पुलिया से खरकई नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना शनिवार की शाम लगभग 4:00 बजे की है। वहां मौजूद लोगों ने संध्या को कूदते हुए देख लिया। लोग नदी के पास पहुंचे और संध्या को निकालकर पुलिस को फोन किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और संध्या को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां इमरजेंसी में संध्या का इलाज चल रहा है। अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। बताते हैं कि संध्या सोनारी के रहने वाले युवक तरुण से प्रेम करती थी। वह उसे बहुत चाहती थी। तरुण बीमार हो गया था। उसे परिजनों ने टीएमएच में भर्ती किया था। टीएमएच में शनिवार को तरुण ने दम तोड़ दिया। यह जानकारी मिलते ही संध्या को गहरा सदमा लगा और उसने अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की।