न्यूज़ बी रिपोर्टर, जम्मू: कश्मीर में सोफिया में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान ही कूटपोरा में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक घर के अंदर तलाशी ली। तो वहां गोला बारूद और हथियार का जखीरा मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फरार आतंकियों की टोह लगाने की कोशिश की जा रही है।