जमशेदपुर : गोविंदपुर शेषनगर के युवा समाजसेवी स्व.अश्विनी कुमार की 30वीं जयंती पूरे श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनके स्मृति में उनके पिता अवधेश लाल वर्मा व दोस्तों द्वारा आज गरिबों में भोजन वितरित किया। स्टेशन, बिष्टुपुर राम मंंदिर, गोलपहाड़ी, बर्मामाईंस कुष्ट आश्रम समेत अन्य स्थानों पर भोजन के पॉकेट बांटे। विदित हो कि अपराधियों द्वारा अश्विनी कुमार की हत्या 5 जुलाई 2023 को खखड़ीपाड़ा में गोली मारकर कर दी थी। आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से समाजसेवी बंटी सिंह, आकाश, मंजीत, विक्की, अमन, रौशन, विशाल, गबरु, राहुल, शशि, नंदू, अभिषेक पांडेय, नितिन, गिरधारी, सागर समेत कई दोस्त व शुभचिंतक शामिल थे।