जमशेदपुर: किसानों को खेती करने के लिए सरकार सोलर पंप सेट उपलब्ध कराएगी। यह सोलर पंप सेट प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत दिए जाएंगे। जिले में 573 किसानों को सोलर पंप सेट देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध अब तक विभिन्न प्रखंडों से 1107 आवेदन आ चुके हैं। डीसी अनन्य मित्तल ने साकची में शनिवार को बैठक की और प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा करें और योग्य किसानों को योजना का लाभ दें। डीसी ने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। लेकिन सिंचाई की सुविधा की कमी के चलते किसान खेती नहीं कर पाते। इस योजना के आने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। सिंचाई के लिए बिजली मिलने के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरत भी पूरी होगी और किसानों को बारिश के पानी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। किसान पूरे साल खेत में रबी, खरीफ और जायद की फसल उगा सकेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जो किसान प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह अपना पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जमीन की रसीद, नोटरी द्वारा टेस्ट किया हुआ घोषणा पत्र देंगे। इस योजना का लाभ एक परिवार में एक ही व्यक्ति को दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वैसे किसान जिनके आवेदन स्वीकृत हो गए हैं। अपना-अपना अंशदान ऑनलाइन पोर्टल पर जमा कर दें।
1107 applications received under PM Kusum Yojana, Government will provide solar pump sets to farmers for farming, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, News Bee news, PM Kusum Yojna, TATA Nagar News, Tatanagar News, किसानों को खेती करने के लिए सरकार उपलब्ध कराएगी सोलर पंप सेट, पीएम कुसुम योजना में आए 1107 आवेदन
For latest update on jamshedpur city please go to and add with whatsapp https:///indiaandindians.in