जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने बाइक पर कट्टा लहरा रहे एक युवक को गिरफ्तार ( Goon Arrested) किया है। जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है वह सोनारी के कुम्हारपाड़ा ग्वाला बस्ती का रहने वाला मनोज यादव है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस के अलावा उसकी बाइक जब्त कर ली है। Goon Arrested
इसे भी पढ़ें – Iftar Party : धालभूम क्लब में आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो
(Goon Arrested) धतकीडीह में घूम रहा था युवक
सीसीआर ऑफिस में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी सीसीआर ने बताया कि पुलिस को 15 मार्च की रात लगभग 9:00 सूचना मिली थी कि धतकीडीह बी ब्लॉक एरिया में एक युवक बाइक पर तमंचा लहराते हुए घूम रहा है। इस पर पुलिस ने फौरन एक छापामारी टीम का गठन किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा एक युवक बाइक पर तमंचा लहरा रहा था।
Goon Arrested : डिवाइडर से टकराई बदमाश की बाइक
वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया। सीएच एरिया में श्री श्री हनुमान मंदिर के सामने रोड पर युवक की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। युवक गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। (Goon Arrested) तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।
जुगसलाई थाने में सैनिक की पिटाई और जेल भेजने के मामले की होगी जांच
जुगसलाई थाने में बागबेड़ा के रहने वाले सैनिक सूरज राय के साथ मारपीट हुई थी। उन्हें जेल भेज दिया गया था। रविवार को 6:00 बजे डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। डीआईजी ने जांच के आदेश दिए हैं। सैनिक के साथ मारपीट किस परिस्थिति में हुई। सैनिक को जेल भेजने से पहले सेना के प्रोटोकॉल का पालन किया गया या नहीं। इन बिंदुओं पर जांच होगी। डीएसपी सीसीआर ने बताया कि यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी