पांच दिन पहले कोर्ट में किया सरेंडर, 5 जनवरी को महिला पर की थी फायरिंग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के मथुरा बागान में सामुदायिक विकास केंद्र के पास फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रवि खेड़ा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसने 5 दिन पहले कोर्ट में सरेंडर किया था। सोमवार को गोलमुरी थाना पुलिस ने रवि खेड़ा को रिमांड पर ले लिया है। उसे 24 घंटे की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने रवि खेड़ा को रिमांड पर लेने के लिए शनिवार को कोर्ट में आवेदन दिया था। उसे रिमांड मिल गया था। सोमवार को पुलिस उसे घाघीडीह जेल से लाई है। एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद पूछताछ के लिए गोलमुरी थाना ले जाया गया है। गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि उससे फायरिंग के मामले में पूछताछ की जाएगी। वह पिस्टल कहां से लाया। उसका क्या इरादा था। रवि खेड़ा नामदा बस्ती का रहने वाला है। वह शातिर अपराधी है। गौरतलब है कि 5 जनवरी को फायरिंग की। इस घटना में मोबाइल रिपेयरिंग कराने दुकान जा रही महिला सुनीता घायल हो गई थी। महिला के पेट में गोली लगी थी। टीएमएच में उसका इलाज हुआ था।