न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : घाटशिला के अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी को बेल मिल गई है। उनको बेल मिलने के बाद घाटशिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की और अपनी हड़ताल वापस कर ली है। घाटशिला के अधिवक्ता अब काम पर वापस आ गए हैं। गौरतलब है 22 मई की रात को मुसाबनी पुलिस ने अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी को पकड़ कर जेल भेज दिया था। यह बेल बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने दी है। वह कैंप कोर्ट करने घाटशिला व्यवहार न्यायालय गए थे। इसके अलावा एसएसपी प्रभात कुमार ने भी मामले की जांच की थी। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसएसपी इस मामले की जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। अधिवक्ताओं का कहना है कि निर्दोष अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी को जेल भेजा गया था। अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने कहा कि लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी के साथ हैं। उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। गुरुवार से घाटशिला के अधिवक्ता घाटशिला व्यवहार न्यायालय में काम करेंगे।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित शीतला माता मंदिर में 19 जून से होगा नवकुंज नवरात्रि नवाहपारायण श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ
Ghatshila advocate Tapan Kumar Chatterjee gets bail, Ghatshila lawyers strike back, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, घाटशिला के अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी को मिली बेल, जमशेदपुर न्यूज़