न्यूज़ बी: लाल सागर में यमन के खिलाफ अमेरिका का साथ देने के लिए तैनात जर्मनी के नौ सैनिक बेड़े ने अमेरिका के ही ड्रोन पर मिसाइल दाग दीं। इस नौसैनिक बेड़े ने अमेरिका के एमक्यू 9 रीपर ड्रोन को निशाना बनाने के लिए मिसाइलें दागीं। अमेरिका के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कहा कि उनकी नौसेना ने गलती से अमेरिकी ड्रोन को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, जर्मनी का कहना है कि उनकी मिसाइलें निशाने पर नहीं लगीं। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना इस बात की तरफ संकेत करती है कि यमन के खिलाफ बनी गठबंधन सेना में आपसी तालमेल का अभाव है। गौरतलब है कि यमन की हौसी सेना ने इसराइल के गजा के खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध को बंद कराने के लिए अभियान छेड़ रखा है। यमन ने ऐलान किया है कि वह इसराइल के बंदरगाहों की तरफ जाने वाले हर जहाज पर हमले करेगा। यमन अब तक इसराइल की तरफ जा रहे कई जहाजों को निशाना बना चुका है।
Germany's naval fleet deployed in the Red Sea fired missiles at America's drone, Iran America Palestine LEBNON Gaza News Yaman x, Israel Gaza War : लाल सागर में तैनात जर्मनी के नौसैनिक बेड़े ने अमेरिका के ही ड्रोन पर दाग दी मिसाइलें, ईरान इसराइल लेबनान हमास हेजबुल्लाह यमन अंसारुल्लाह सेना, यमन अंसारुल्लाह सेना