इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: कौशांबी पुलिस ने अतीक अहमद और बसपा नेता मेहताब आलम समेत छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोप है कि यह लोग गैंग बनाकर गो मांस की तस्करी करते थे। पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप है। बताते हैं कि 8 जून 2021 को मंझनपुर के पतौना पुल के पास चेकिंग के दौरान कार से गौ मांस बरामद किया गया था। जांच में पता चला कि कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गौ मांस की तस्करी हो रही है। मंझनपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव के रहने वाले अतीक अहमद मंझनपुर के महताब आलम के साथ गैंग बनाकर गौ मांस की तस्करी कर रहे थे। उनके गैंग में अनवर, लल्लू उर्फ रईस अहमद, वैस अहमद और इमरान भी हैं। उनके खिलाफ 8 जून 2021 को मंझनपुर कोतवाली में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस की जांच में पता चला है कि यह गिरोह अभी भी सक्रिय है और इनका समाज में भय व्याप्त है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने गिरोह के गैंग लीडर अतीक अहमद, बसपा नेता महताब आलम, अनवर, लल्लू उर्फ रईस अहमद, वैस अहमद और इमरान के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो रही है। गौ तस्करी के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि गिरोह कहां तक फैला हुआ है। इस गिरोह में कितने सदस्य हैं।
Gangster action against six including Atiq Ahmed and BSP leader Mahtab Alam, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, अतीक अहमद और बसपा नेता महताब आलम समेत छह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़