Home > Crime > Ganesh Singh Gang :एमजीएम थाना पुलिस ने गणेश सिंह गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल + वीडियो

Ganesh Singh Gang :एमजीएम थाना पुलिस ने गणेश सिंह गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल + वीडियो

जमशेदपुर: ( Ganesh Singh Gang ) एमजीएम थाना पुलिस ने डिमना चौक के पास से गणेश सिंह गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिस बदमाश को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम स्वराज नरसिंह गागराई है। यह बदमाश एमजीएम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस, सैमसंग का मोबाइल और कार बरामद की है।

इसे भी पढ़ें – रंजीत हत्याकांड का मुख्य हत्यारोपी करणी सेना युवा का प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह व छब्बो अभी भी फरार, तलाश में पुलिस कर रही छापामारी

एसएसपी ऑफिस में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की स्वराज नरसिंह गागराई पिस्तौल लेकर घूम रहा है और वह गणेश सिंह के निर्देश पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने बताई जगह डिमना चौक पर पहुंच कर चेकिंग अभियान शुरू किया और स्वराज नरसिंह गागराई को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें – दुमका के बासुकीनाथ गए मानगो के गैंगस्टर अमरनाथ की गोली मारकर हत्या

Ganesh Singh Gang : गणेश सिंह के दुश्मन की करना चाहता था हत्या

Ganesh Singh Gang  के सदस्य के पास से बरामद पिस्टल

Ganesh Singh Gang के सदस्य के पास से बरामद पिस्टल

ग्रामीण एसपी ने बताया कि स्वराज नरसिंह गागराई का आपराधिक इतिहास है। उसके ऊपर एमजीएम थाने में कई केस दर्ज हैं। स्वराज नर्सिंग गागराई इसके पहले भी तीन बार जेल जा चुका है। यह गणेश सिंह गिरोह का सक्रिय अपराधी है।

बताते हैं कि स्वराज नरसिंह गागराई को Ganesh Singh Gang के सरगना गणेश सिंह ने ही गोली और पिस्टल दिया था। इसको निर्देश दिया गया था कि गणेश सिंह के दुश्मन की हत्या करनी है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि किस व्यक्ति की हत्या करने के इरादे से स्वराज नरसिंह गागराई घूम रहा था। लिखा पढ़ी करने के बाद स्वराज नरसिंह गागराई को जेल भेज दिया गया है।

You may also like
Jubilee Park : साकची स्थित जुबली पार्क में 21 फरवरी से 7 मार्च तक वाहनों का प्रवेश बंद
Advocate: सुधार के नाम पर वकील समुदाय पर अंकुश लगाना चाहती है केंद्र सरकार, बोले कुलविंदर
Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली
Basketball : अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जे. पी. सिंह का खेलो इंडिया में चयन, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने दी बधाई

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!