रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के लिए शुक्रवार का दिन शुभ माना जा रहा है। काफी उहापोह के बाद शुक्रवार को ही राजभवन से चंपई को सरकार बनाने का बुलावा आया था और इसी दिन उन्होंने शपथ ली थी। हालांकि, चंपई सोरेन ने 31जनवरी बुधवार को ही सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था और विधायकों की सूची राजभवन को भेज दी थी। लेकिन, राजभवन की तरफ से बुलावा नहीं आने पर इस पर संशय बरकरार था। राज भवन से बुलावा आने के बाद शुक्रवार को ही चंपई सोरेन को शपथ लेने का मौका मिला और मुख्यमंत्री के पद पर बैठे। इसके बाद चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार भी एक-दो दिन बाद होना था। लेकिन, यह टल गया और 16 फरवरी की तारीख तय की गई। 16 फरवरी यानी शुक्रवार को अब चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन मंत्री बन सकते हैं। इन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इसके अलावा हेमंत सोरेन की भाभी दुर्गा सोरेन के भी मंत्री बनने की चर्चा है। मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री बनाने की भी चर्चा चल रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है की चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल में फिलहाल पुराने चेहरों की ही भरमार रहेगी। हफीजुल हसन, बादल पत्र लेख, बेबी देवी, कांग्रेस से बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव आदि मंत्री बनने की लाइन में लगे हुए हैं। हालांकि, कांग्रेस के भीतर मंत्री पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। कुछ विधायक मांग कर रहे हैं कि सरकार के इस दूसरे चरण में उन्हें भी मौका मिल दिया जाए। लेकिन माना जा रहा है कि पुराने मंत्री अपना मंत्री पद बचाने में सफल रहे हैं। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का कहना है कि वह अभी से अपने पत्ते नहीं खोलेंगे। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के समय ही पता चलेगा कि कौन-कौन मंत्री बनेगा तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
Basant Soren can also take oath., CM Champai Soren, Friday is an auspicious day for Champai government, Jamshedpur : चंपई सरकार के लिए शुक्रवार का दिन शुभ, Jharkhand News, Jharkhand politics news, Newsbee news, Ranchi politics News, today the cabinet will be expanded, आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, बसंत सोरेन भी ले सकते हैं शपथ